Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

UP32 ने बनाया रिकॉर्ड: युवाओं ने दिया बुजुर्गों के प्रति अच्छे व्यवहार की सीख

लखनऊ: हर्षित सिंह ने लखनऊ में एक दिन में 32 अलग जगहों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर एक नया इतिहास रचा. इनोवेशन फॉर चेंज और हेल्पेज इंडिया इन दो संस्थाओं ने मिलकर लखनऊ यातायात संख्या यूपी 32 के नाम से अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों के द्वारा बुजुर्गों को सम्मान और अच्छा व्यवहार करने का सन्देश दिया.

15174554_1485031794846338_110329442_n

शहर के  युवा समाजसेवी हर्षित सिंह ने बुजुर्गो के प्रति दुर्व्यवहार को देखते हुए और आमजन में इस दुर्व्यवहार की सोच को खत्म करने के लिए इस विषय को चुना और ये नुक्कड़ नाटक करने की ठानी.

कहाँ हुआ नुक्कड़ नाटक:

राजधानी में नुक्कड़ नाटक के मंचन की शुरुआत अवध कॉलेजिएट से हुई, जिसके बाद लखनऊ के अन्य भूल भुलैया, रूमी गेट, अलीगंज,जानकीपुरम, इंदिरानगर, गोमतीनगर, 1090 चौराहे व चारबाग़ होते हुए हजरतगंज स्थित जीपीओ गांधी प्रतिमा सहित 32 विशेष स्थानों पर मंचन किया गया.

15139456_1485031914846326_1134007914_n

बनाया रिकॉर्ड: 

हर्षित ने बताया कि इस नुक्कड़ नाटक के मंचन को ‘गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’, ‘इंडियन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स’ और मार्वलेस रिकार्ड्स बुक ऑफ़ इंडिया’ में इस कीर्तिमान को दर्ज किया गया है.

टीम का हिस्सा:

नुक्कड़ नाटक में ढोलक और ढपली की थाप के  साथ गिटार की धुन भी गूंजी, यहाँ कुछ नए पुराने मौलिक गीतों के साथ बुजुर्गों की सामाजिक समानताओं की बात हुई। इस नुक्कड़ नाटक के कलाकारों में जगदीश, कुलदीप, आशीष, प्रवीन, रोहित, संजय, पल्लवी, सचिन, ज्योति, अनिवेश, अमर, अंजलि, अभिषेक, इलियास, प्रदिप्त, हर्षित और विशाल ने अपनी अहम भूमिका निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published.