Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

45 जान गंवाकर इस रूट पर 22 साल बाद चलाई गई रोडवेज बसें

bbगुम्मा बस हादसे के बाद नींद से जागे परिवहन निगम ने शनिवार को देहरादून-कथियान और देहरादून-आराकोट रूट पर भी रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया। इससे पहले शुक्रवार को देहरादून-केराड़ और देहरादून-चकराता रूट पर बसों का संचालन शुरू हो चुका है। पहाड़ी क्षेत्रों में बसों का संचालन शुरू होने से 40 से अधिक गांव की आबादी लाभान्वित होगी।
परिवहन निगम ने करीब 22 साल बाद देहरादून-कथियान रूट पर बसों का संचालन शुरू किया है। इससे पहले 1995 में आखिरी बार इस रूट पर रोडवेज बस का संचालन किया गया था। देहरादून-कथियान रूट पर चलने वाली बस के त्यूनी पहुंचने पर लोगों ने परिवहन निगम के प्रशिक्षक हुकम सिंह रावत, निरीक्षक प्रदीप कुमार और अनिल बड़ोनी का माला पहनाकर स्वागत किया।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष परवीर रावत ने कहा कि करीब 22 साल बाद इस रूट पर निगम की बस चली है। अब यात्रियों को ओवरलोड वाहनों में जान हथेली पर रख सफर नहीं करना पड़ेगा। निगम के जीएम संचालक दीपक जैन ने कहा कि सभी रूटों पर रोजाना बसों का संचालन किया जाएगा। क्षेत्र में प्रत्येक रूट के लिए दो-दो बसें स्वीकृत की गई हैं।

प्राइवेट बसों के लिए नई गाइडलाइन

गुम्मा हादसे से सबक लेते हुए परिवहन विभाग ने जौनसार बावर की सड़कों पर चलने वाली निजी बसों के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। इसके तहत सभी बस ड्राइवरों के लिए इश्योरेंस अनिवार्य कर दिया गया है। नई गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले बस चालकों और मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को ढालीपुर स्थित आरटीओ कार्यालय में बस यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए एआरटीओ (प्रशासन) सुनील कुमार ने कहा कि यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा से जुड़े मानकों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बस मालिकों को सभी ड्राइवरों का इश्योरेंस कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी ड्राइवरों के लाइसेंस, नाम, पता आरटीओ कार्यालय में नोट कराएं।

ताकि, उन पर नजर रखी जा सके। एआरटीओ ने कहा कि बसों का टाइम टेबल भी एक बार फिर निर्धारित किया जाएगा। तब तक जौनसार बावर की सड़कों पर प्राइवेट बसों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। एआरटीओ ने बताया कि फिलहाल सभी बसों की फिटनेस जांची जा रही है। इसके बाद बस मालिकों को लिखित में कमियां गिनाई जाएंगी। इन कमियों के पूरा होने पर ही प्राइवेट बसों को जौनसार बावर की सड़कों पर चलाने की अनुमति दी जाएगी।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.