Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नोकिया के 42 कर्मचारियों को हुआ कोरोना वायरस, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में लगा ताला

नोकिया के तमिलनाडु स्थित मैनुफैक्चरिंग प्लांट में 42 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान कंपनी में ताला लग गया है। कंपनी का कहना है को सभी कर्मचारियों की जांच की जाएगी उसके बाद ही ऑफिस खोलने का कुछ तय किया जाएगा।

नोकिया की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कंपनी ने बीते हफ्ते तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर स्थित प्लांट को बंद कर दिया था. नोकिया ने इसकी आधिकारिक जानकारी तब दी है जब कंपनी के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉ‍जिटिव पाए गए हैं.

हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कितने कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं. लेकिन न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पॉजिटिव केस की संख्या 42 है.

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 6387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,51,767 हो गई है। इसमें अब तक 64,425 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 4337 लोगों की जान जा चुकी है। देश में जानलेवा महामारी के 83,004 एक्टिव केस हैं। वहीं, 24 घंटों में महाराष्ट्र में 75 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि कुल 20 की मौत हो चुकी है।