Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दलदल में 40 फिट नीचे धंसी महिला, एनडीआरएफ बचाव कार्य में जुटी

 

 

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के जागनपुर गांव में मिट्टी से पाट दिए गए काफी पुराने कुएं में एक महिला काम करते हुए रविवार सुबह करीब 40 फिट नीचे धंस गई। स्थानीय पुलिस ने जेसीबी से खुदाई कराकर महिला को निकालने का प्रयास शुरू किये लेकिन सफलता न मिलते देख वाराणसी से भी एनडीआरएफ टीम बुलाई गई। मौके पर पहुंची टीम राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिली है।

बक्शा थाना क्षेत्र के जागनपुर गांव के निवासी अरुण यादव के घर के सामने पुराना कुआं था जिसे कुछ वर्ष पहले सूख जाने के कारण कूड़ा करकट और मिट्टी से पाट दिया गया था। चार दिनों से हो रही बारिश के कारण पाटे गए कुआं में दलदल हो गया। रविवार सुबह अरुण की पत्नी हीरावती देवी किसी कार्य से बाहर निकली और पटे हुए कुएं पर पहुंचते ही धंसने लगी। उसने शोर मचाया तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाने के प्रयास किये लेकिन देखते ही देखते वह पूरी तरह से दलदल में समाती गई। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार, स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से महिला को दलदल से निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता न मिलने पर वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम बुलाया गया है। मौके पर पहुंची टीम राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिली है।

तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला हीरावती देवी अपने घर के सामने बने पुराने कुएं के पास कोई काम कर रही थी कि तभी वह दलदल में धंसने लगी। परिवार के लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन महिला करीब 40 फिट अंदर जा चुकी थी। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस और जेसीबी मशीन से महिला को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता न मिलने पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।