Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

300 नेत्र रोगियों की हुई जांच जरूरतमंदों को दिए निशुल्क चश्में व दवाएं

सिरसा। ।( सतीश बंसल ) जननायक चौधरी देवीलाल विद्यपीठ के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल की ओर
से मंगलवार को गांव पन्नीवाला मोटा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें 300 नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं व जरूरतमंदों को चश्में भी वितरित किए गए। शिविर के दौरान करीब 40 ऐसे नेत्र रोगियों को भी चिह्नित किया गया जिनका ऑप्रेशन निशुल्क हॉस्पीटल में किया जाएगा।

इस सिलसिले में हॉस्पीटल के सीईओ सुखविंद्र ने बताया कि शिविर का शुभारंभ गांव के ही बुजुर्ग द्वारा करवाया गया। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ईश गुप्ता, अमित, चीफ मैटर्न गीता अरोड़ा के अलावा अन्य चिकित्सकीय स्टाफ विक्की जोशी व निरंजन शर्मा आदि ने नेत्र रोगियों को अपने नेत्रों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपाय बताए। शिविर के दौरान आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन चौटाला की धर्मपत्नी डॉ. जैसमीन चौटाला व जे.सी.डी विध्यापीठ के एम.डी डॉ शमीम शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर न केवल ग्रामीणों का कुशलक्षेम जाना बल्कि चिकित्सकीय टीम द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा की। इस शिविर को सफल बनाने में गांव के समाजसेवी प्रदीप बेनीवाल, राहुल डूडी, अनिल कसवां, सुरेंद्र भारी, कृपाराम कसवां, उमेद बेनीवाल, संदीपा व प्रवीण का विशेष योगदान रहा।