Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उप्र में 24 घंटे के भीतर बारिश और आकाशीय बिजली से 28 लोगों की मौत

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बेमौसम हुई बारिश-ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अब तक 13 जनपदों में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जनपदों के जिलाधिकारियों को 48 घंटे के भीतर मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जनपदों में गुरुवार रात से जमकर बेमौसम बरसात हुई। बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई,​ जिसमें किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। मकान भी क्षतिग्रस्त हुुए। इनकी चपेट में आकर चौबीस घंटे के भीतर करीब 28 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीतापुर में दो बच्चियों समेत छह लोगों की मौत हुई है। जबकि लखीमपुर में छह, बाराबंकी और जौनपुर में तीन-तीन, सोनभद्र में दो, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर देहात, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, चंदौली बलरामपुर में एक-एक लोगों की मौत हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने, नाव डूबने, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि आदि किसानों और आम नागरिकों को भारी नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रभावित सभी लोगों को आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार उनके साथ है। मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं में मृत व्यक्त्यिों के पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मकान क्षति, पशुधन की क्षति के मामलों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाय। उन्होंने सम्बन्धित जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि 48 घंटे के भीतर पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध हो जाय।

योगी ने यह भी निर्देश दिए है कि जिलाधिकारी अपने-अपने ​जनपदों में फसलों के हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए 48 घंटे के भीतर शासन को रिपोर्ट दें। साथ ही जनपद के प्रभारी मंत्री उन सभी क्षेत्र,जहां-जहां जनहानि हुई है। वहां का दौरा करें और जनप्रतिनिधियों के साथ​ मिलकर किसानों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये।