Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार

 

 

गाजियाबाद। पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद हुई। ये बीते छह सितम्बर को मसूरी पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था। बदमाश को भगाने में सहायता करने के मामले में पुलिस ने बुधवार दोपहर तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया था।

एसपी देहात नीरज जादौन ने गुरुवार को बताया कि सूचना मिली थी कि छह सितंबर को मसूरी थाना की पुलिस अभिरक्षा में फरार बदमाश मोहसिन नायफल रोड के पास वेव सिटी चौकी क्षेत्र में स्कूटी पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा था। इसी के आधार पर पुलिस ने उसे मौके पर पहुंचकर घेर लिया। पुलिस से घिरा देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश पुलिस की गोली लगने वहीं गिर पड़ा जिसे पुलिस गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने आरोपित मोहसिन के बीते छह सितम्बर को मसूरी पुलिस की कस्टडी से फरार होने पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वह उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का सक्रिय बदमाश है तथा कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है।