Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुठभेड़ में दोहरे हत्याकांड का वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड में वांछित चल रहे तीसरे आरोपित कठेरा थाना दादरी निवासी सौरभ उर्फ राणा को बुधवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपित सौरभ के पास से अवैध हथियार बरामद भी किया गया। प्रशासन ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बुधवार बताया कि तीन सितम्बर को मेट्रो डिपो से आगे जुनपत जाने वाली सड़क के किनारे दो अज्ञात व्यक्तियों का शव ग्रामीणों को मिला था। जांच में उनकी पहचान दादरी निवासी राहुल व कुलदीप नागर के रूप में हुई थी। वैभव कृष्ण ने बताया कि मामले की विवेचना के बाद सुखमीत नाम के संदिग्ध को दादरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। सुखमीत से पूछताछ करने पर उसने राहुल व कुलदीप नागर की हत्या योगेश उर्फ बच्ची और सौरभ राणा नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर करने की बात स्वीकार किया था। जिसमें से दो आरोपित योगेश उर्फ बच्ची और सुखमीत को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तीसरे आरोपित सौरभ राणा को बुधवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ने बताया कि बुधवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित सौरभ राणा थाना जारचा क्षेत्र में एनटीपीसी रोड, जारचा दादरी बोर्डर पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची। कुछ देर बाद सामने से आरोपित एक मोटरसाइकिल (डीएल 9एसएक्स 6681) पर सवार आते दिखा। उसी दौरान पुलिस से खुद को घिरा देख कर उसने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी जिस से वह घायल हो गया।