Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चीन में कोरोना वायरस से अब तक 2236 मौतें, 75,465 संक्रमित

 

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से गुरुवार को 118 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर अब 2236 हो गई है। साथ ही गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 889 नये लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। ऐसे में अब तक 75,465 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि हुबई प्रांत में कोरोना वायरस का असर ज्यादा है। यहां अब तक कोरोना वायरस के सम्पर्क में आने से 115 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 1614 मामले और सामने आए हैं, जिनमें से 889 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

एनएचसी के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले 75,465 लोगों में से 11,633 लोगों की हालत नाजुक है। शेष 54,965 मरीजों का सामान्य उपचार चल रहा है। जबकि 18,264 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से इस वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी, जो भारत सहित 25 से अधिक देशों में अब तक फैल चुका है।