Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

EPFO में 21 करोड़ का घोटाला, मजदूरों के पैसे पर पीएफ कर्मचारियों ने किया हाथ साफ

मुंबई कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मुंबई कार्यालय के कर्मचारियों ने सांठगांठ करके कथित रूप से 21 करोड़ रुपये के पीएफ फंड घोटाले को अंजाम दिया है. ये फंड एक कॉमन पीएफ पूल था, जिस पर हाथ साफ करने के लिए ईपीएफओ कर्मचारी ने फर्जी निकासी का सहारा लिया. इंडियन एक्सप्रेस ने ईपीएफओ की आंतरिक जांच से जुड़े दस्तावेजों के हवाले से जानकारी दी है.

ईपीएफओ की जांच में इस घोटाले का मास्टरमाइंड चंदन कुमार सिन्हा को पाया गया है. 37 वर्षीय सिन्हा ईपीएफओ के कांदिवली स्थित ऑफिसर में क्लर्क की पोस्ट पर तैनात है और इसने 21.5 करोड़ रुपये का घोटाला करने के लिए 817 बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया. ये बैंक अकाउंट प्रवासी मजदूरों के थे, जिनके जरिए 21.5 करोड़ रुपये निकालकर सिन्हा ने अपने खातों में जमा किया.

जिन खातों से पैसे निकाले गए हैं, उनमें से 90 फीसदी पैसा किसी और अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया है. घोटाले का आरोपी सिन्हा फरार हैं और ईपीएफओ कार्यालय के उन पांच कर्मचारियों में शामिल है, जिन्हें कथित घोटाले में शामिल होने के लिए निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों ने कहा कि जैसे ही आंतरिक जांच पूरी होगी, ईपीएफओ इस मामले को सीबीआई को सौंप देगा.

हालांकि आंतरिक जांच अभी कांदिवली कार्यालय पर ही फोकस हैं, लेकिन इस घोटाले ने ईपीएफओ के सभी दफ्तरों को अलर्ट कर दिया है. ईपीएफओ क्लाइंट और वित्तीय लेन-देन के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा सोशल सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन है. प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ईपीएफओ व्यक्तिगत रूप से बचत की गई 18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि के लेन-देन को संभालता है. ईपीएफ मेंबरशिप औपचारिक रोजगार का संकेत है.

‘बैंक में डकैती की तरह है घोटाला’

ईपीएफओ फंड से फर्जी तरीके से निकाला गया पैसा पूल फंड से जुड़ा है, जो ईपीएफओ से जुड़े संगठन प्रत्येक महीने जमा करते हैं. आम तौर पर ईपीएफओ इस पैसे को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश करता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “घोटाले में किसी व्यक्तिगत अकाउंट का दुरुपयोग नहीं हुआ. फर्जीवाड़े में वहीं पैसा निकाला गया है, जो पूल फंड था और यह ईपीएफओ का नुकसान है, किसी व्यक्ति का नहीं. यह एक तरीके से बैंक में डकैती की तरह है.”

Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

झारखंड में 300 करोड़ का जीएसटी घोटाला, 19 कंपनियों ने की करोड़ों की टैक्स चोरी

एमपी का व्यापमं घोटाला: 2013 की पुलिस आरक्षक परीक्षा में धांधली के मामले में दो लोगों को 7-7 साल की सजा

भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में करोड़ों का घोटाला, जांच के दायरे में 2 IAS अफसर

बंदूक लाइसेंस घोटाला: CBI ने श्रीनगर में 22 जगहों पर मारे छापे

महाराष्ट्र चीनी मिल घोटाला: ED से जांच के लिए BJP का अमित शाह को पत्र, गडकरी की खरीदी 2 मिलों के नाम भी शामिल

ज़मीन विवाद पर राम मंदिर ट्रस्ट का बयान: कहा नहीं हुआ ज़मीन खरीदने में घोटाला

Source link