Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बीस-बीस हजार के दो इनामी अपराधी समेत तीन गिरफ्तार

प्रयागराज। यमुनापार क्षेत्र की पुलिस ने दो इनामी समेत तीन अपराधियों को शनिवार दोपहर अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। 
पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि एक गिरफ्तार बदमाश मेजा पुलिस की अभिरक्षा से फरार हुआ लोहारी उपरौड़ा गांव निवासी प्रमोद यादव उर्फ बच्चा यादव पुत्र गुलाब सिंह है। इसके कब्जे से तमंचा एवं कारतूस बरामद किया गया है। आरोपित को मेजा पुलिस एक लूट के मामले में अंशू एवं अखिलेश के साथ गिरफ्तार करके थाने लाई थी, लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। इस प्रकरण में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसके बाद से इसकी तलाश जारी थी। प्रमोद की गिरफ्तारी के लिए बीस हजार का इनाम घोषित किया गया था।
वहीं लालापुर थाने की पुलिस ने बीस हजार के इनामी घूरपुर थाना क्षेत्र के बीरबल गांव निवासी आशीष पाण्डेय उर्फ रितेश पाण्डेय को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से एक तमंचा एवं एक मोटर साइकिल बरामद की गई। यह क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदतों को अंजाम देता था। इसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए भी बीस हजार का इनाम घोषित किया गया था। 
इसी तरह मेजा थाने की पुलिस ने सोनार तारा चैराहे से औता गांव निवासी प्यारे लाल उर्फ सज्जन पुत्र स्वर्गीय श्यामाचरण मिश्र को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ मेजा थाने में आईटीएक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। आरोपित ने बंधक बनाकर मारपीट कर एक वीडियो वायरल किया था। इसकी तलाश विगत कुछ दिनों से की जा रही थी।