Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पहले ही दिन एक्शन में दिखे सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में प्रचंड जनादेश मिलने के बाद बीजेपी ने काफी मशक्कत के बाद उत्तर प्रदेश को अपने फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया.एक मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ 46 मंत्रियों ने कांशी राम स्मृति उपवन में एक बड़े समारोह में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ.शपथ ग्रहण के बाद ही सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में दिखे.

शपथ ग्रहण के सभी मंत्रियों के साथ सीएम ने लोकभावन में एक बैठक की उसके बाद उन्होंने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया.आईये आपको बताते हैं क्या कहा उन्होंने…

yogi-adityanath-press-conference-650_650x400_61489930845

होगा ‘सबका साथ सबका विकास’

  • प्रेस कांफ्रेंस के संबोधन के तहत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि, वो प्रदेश को खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जायेंगे.
  • उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश के विकास के लिए हम कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.
  • कृषि को उत्तर प्रदेश के विकास का आधार बनाया जायेगा.
  • ‘सबका साथ सबका विकास’ का पूर्णतःअनुसरण किया जायेगा.
  • जिसमें उन्होंने कहा कि, हम अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र के सभी वादों को पूरा करेंगे.
  • सीएम आदित्यनाथ योगी ने आगे कहा कि, पिछले 15 वर्षों में यूपी विकास की दौड़ में पीछे हो गया है.
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, नौजवानों को राज्य में रोजगार के अवसर देंगे.

मंत्रियों को देने होंगे अपने संपत्ति का ब्यौरा

  • कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यह भी कहा कि 15 दिन में सभी कैबिनेट मंत्रियों को अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा देना होगा.
  • और सभी कैबिनेट मंत्रियों से बेवजह बयानबाजी से बचने की भी बात कही गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.