दुष्कर्म पीड़िता पर की अभद्र टिप्पणी,भीड़ ने किया अधमरा


आपको बता दें कि थाना व कस्बा सिंगाही में एक तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ था। हालत गंभीर थी। परिजन मेडिकल व उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल आए थे। वहां परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। उधर मामला जानकर और लोग भी जमा हो गए। सभी कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिलने के निकले। बताते हैं कि जब लोग जा रहे थे तो एक कर्मी ने मामले की जानकारी चाही। जब कुछ लोगों ने उसे मामले से अवगत कराया तो उसने मासूम पर अभद्र टिप्पणी की। उसकी बात सुनते ही लोगों का पारा चढ़ गया। लोगों के चीखने-चिल्लाने से कर्मी भागा और एक कमरे में घुसने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करते हुए बाहर खींच लाए। पिटाई के बाद उसने खुद को बचाने की कोशिश की। जब लोग नहीं रुके तो वह माफी-तलाफी पर उतर आया। जिसके बाद लोगों ने उसे छोड़ा।