आजमगढ़ में निषाद पार्टी के उम्मीदवारों ने किया नामांकन,फैशन डिज़ाइनर ऋतू खरे ने भी अपना नामांकन किया

X
Pradesh Jagran13 Feb 2017 6:24 PM GMT
आज आजमगढ़ में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल आजमगढ़ निषाद पार्टी से फैशन डिज़ाइनर ऋतू खरे ने भी अपना नामांकन किया. ऋतू ने 345 विधान सभा सगड़ी से अपना नामांकन किया.
इसी क्रम में आजमगढ़ के 349 विधान सभा(पवई) से रामसूरत निषाद और 350 349 विधान सभा(दीदारगंज) से रणविजय चौहान ने भी अपना नामांकन किया.
समाजसेविका और फैशन डिज़ाइनर हैं ऋतू
समाजसेविका और फैशन डिजाईनर ऋतू खरे के इस नामांकन प्रक्रिया में सैकड़ों की भीड़ थी.आपको बता दें ऋतू खरे एक जानी मानी समाजसेविका और फैशन डिज़ाइनर है. ऋतू कई अखबारों में कॉलम और टीवी कार्यकर्मों में भी आ चुकीं है|
Next Story