'बूढे हो या जवान सभी करें मतदान' नारे के साथ युवाओं ने चलायी मतदाता जागरूकता मुहीम

X
Pradesh Jagran3 Feb 2017 5:16 PM GMT
Lucknow: युवा समाजसेवी हर्षित सिंह और उनकी टीम ने मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आज लखनऊ में लगातार 5 घंटे नुक्कड़ नाटक किया|

लगातार 5 घंटे तक किया नुक्कड़ नाटक
आपको बता दें की हर्षित सिंह इससे पहले भी नुक्कड़ नाटक के जरिये कई मुद्दों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता फैलाने की मुहीम चला चुके हैं.टीम ने लगातार पांच घंटे मंच पर मतदाता जागरूकता की बात की,और इस मुहिम को अपने रंगों में रंगते रहे। पाँच घंटे चलने वाले इस नाटक में किस तरह मतदाता पंजीकरण किया जाये, किस तरह लोगों को मतदान के दिन तक वोटिंग बूथ तक भेजा जाये, वोटिंग के पहले किस प्रकार से बुथ कैपचर कर लिया जाता हैं यह भी दिखाया गया।

बुढे हो या जवान सभी करें मतदान
गीतों के माध्यम से ढोलक और ढपली पर पाँच घंटे यह मुहिम चलती रही।बुढे हो या जवान सभी करें मतदान, आप की उगली पर स्याही का निशान जागरूकता मतदाता की यही पहचान। Facebook, google use करो, अपना नेता choose करो। आलू बैगन, पूडी हैं, vote डालना जरूरी है। बूढ़े हो या जवान सभी करें मतदान, जैसे नारों की गुंज चलती रही।
Next Story