Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ईशा सिंह ने 14 साल उम्र मे रचा इतिहास, लगातार जीते तीन गोल्ड मैडल

तेलंगाना की रहने वाली 14 वर्ष की ईशा सिंह ने गुरुवार को नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण मैडल जीतकर इतिहास रच दिया है। ईशा ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 241.0 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। ईशा ने महिला, यूथ और जूनियर तीनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल अपने नाम की है।

ईशा ने मनु भाकर और हीना सिद्धू जैसी स्टार भारतीय शूटरों को भी पीछे छोड़ दिया है।  वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स और यूथ ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर 238.9 स्कोर के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया, जबकि ओएनजीसी को प्रतिनिधित्व करने वाली श्वेता सिंह को 217.2 स्कोर के साथ ब्रोंज मैडल से ही संतोष करना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,14 साल की ईशा सिंह आठवीं कक्षा की छात्रा हैं। ईशा सिंह पढ़ाई में भी उतनी ही तेज हैं, वे गणित में पूरे अंक लाती हैं, लेकिन इतिहास विषय से उन्हें डर लगता है। वहीं अगर शूटिंग की बात हो, तो अब दुनिया भर में कोई भी खिलाड़ी उनके साथ शूटिंग करने से खौफ खा सकता है और सबसे खास बात यह कि ईशा सिंह जिन्हे पढ़ाई में इतिहास से डर लगता है और वे ही अब इतिहास रच रही है।