Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बाघों के संरक्षण के लिए सभी तय मानकों पर खरे उतरे देश के 14 अभयारण्य

टाइगर स्टैंडर्ड्स इंटरनेशनल की कार्यकारी समिति ने दी मान्यता

नई दिल्ली। बाघों के संरक्षण के लिए सभी तय मानकों पर देश के 14 बाघ अभयारण्य खरे उतरे हैं। गुरुवार को विश्व बाघ दिवस के मौके पर टाइगर स्टैंडर्ड्स इंटरनेशनल की कार्यकारी समिति ने मानस, काजीरंगा और सतपुड़ा सहित देश के 14 बाघ अभयारण्यों को मान्यता दी है।

इस सूची में तमिलनाडु से दो बाघ अभयारण्य शामिल हैं, जिनमें मदुमलाई और अन्नामलाई बाघ अभयारण्य हैं। इसके साथ जहां मध्य प्रदेश से सतपुड़ा, कान्हा, पन्ना बाघ अभयारण्य शामिल हैं, वहीं असम से काजीरंगा, मानस और ऑरंग बाघ अभयारण्य शामिल किए गए हैं। अन्य अभयारण्यों में बिहार से वाल्मीकि बाघ अभयारण्य, उत्तर प्रदेश से दुधवा, केरल से पारमबिकुलम, कर्नाटक से बांदीपुर और पश्चिम बंगाल से सुंदरबन बाघ अभयारण्य शामिल हैं।