Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली के LG ऑफिस में पाए गए 13 लोग कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में 13 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद ऑफिस में हड़कंप मच गया है। खबरों के मुताबिक, एलजी ऑफिस के 3 क्लर्कों और एक सफाई कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दफ्तर के सभी लोगों का टेस्ट किया गया था। टेस्ट के नतीजे आने के बाद कुल 13 लोगों को संक्रमित पाया गया है।

बता दें कि दिल्ली में कोरना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब तक 20 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को दिल्ली में करोना वायरस के 990 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,834 हो गई थे।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, यहां अब तक 523 लोगों की मौत हो चुकी है, 8746 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि ऐक्टिव मामलों की 11565 संख्या है। दिल्ली में सोमवार को इस बीमारी ने 12 लोगों की जान ली, जबकि 268 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

शहर में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी भी वायरस से संक्रमित हुए हैं। मंगलवार को ही दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में 5 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। और अब LG ऑफिस के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।