Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एनएमएमएस परीक्षा में रूपावास स्कूल के 12 विद्यार्थी चयनित

सिरसा।-((सतीश बंसल ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रुपावास के 12 विद्यार्थियों को सत्र 2021-22 की एनएमएमएस (नेशनल मींस-कम-मेरिट) छात्रवृत्ति चयन परीक्षा उत्तीर्ण करने पर विद्यालय स्टाफ  द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रवक्ता डा. कृष्ण ढाका ने बताया कि पिछले सत्र की भांति इस सत्र में भी एनएमएमएस चयन परीक्षा में 12 विद्यार्थियों के चयन के साथ रूपावास स्कूल सिरसा जिले में प्रथम थान पर रहा है और हरियाणा के शीर्ष स्कूलों में शुमार हो गया है। सत्र 2021-22 के लिए इस चयन परीक्षा में रुपावास विद्यालय के चयनित विद्यार्थी कल्पना, प्रिंस, रजनीकांत, संजना, भावना, स्नेहा, विजय कुमार, दीक्षा, राकेश, राधा, रिषिका, लाजवंती शामिल हंै। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रघुबीर शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मिडिल हैड सोमप्रकाश ने विद्यार्थियों को ईनामी राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रकार की परीक्षा में विद्यालय के 12 विद्यार्थियों का चयन होना विद्यालय के लिए और गांव के लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व अध्यापकों के सफल प्रयास और नेतृत्व को दिया।  विद्यालय के लिपिक अमित बंसल को उनके विशेष योगदान के लिये प्रधानाचार्य और स्टाफ  द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता प्रताप ढुकिया, सतवीर सिंह, कृष्ण सिवाच, डा. धरमवीर भाटिया, सीता राम शर्मा, सुभाष चंद्रए प्रवीन, संतलाल वर्मा, कृष्ण भाटी, पंकज शर्मा, सुरजीत, भूप सिंह, भीम सिंह, योगेश कुमार, शारदा देवी, एबीआरसी रिम्पल रानी, अध्यापक नीरज, बलवंत सिंह, विकास शर्मा, सतीश गर्ग, राम निवास व अन्य स्टाफ  सदस्य मौजूद रहे।