चुनाव आते ही नेताओं ने शुरू किया क्षेत्रों का दौरा

X
Pradesh Jagran27 Dec 2016 5:16 PM GMT
गोडा/सनीश श्रीवास्तव: चुनाव आते ही पार्टी ने अपने अपने छेत्र में प्रचार शुरू कर दिया है लोग अपने वोटर को लुभाने में लगे है वर्तमान विधायक हो या फिर मौजूदा विधायक सब अपने क्षेत्र में अपने और पार्टी के प्रचार में जुट गए है ।

ऐसे में आज गोंडा के सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने अपने विधान सभा छेत्र कटरा बाजार से मोटर साइकिल रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। रैली में लगभग 5 से 6 हजार मोटर साइकिल के साथ पूर्व विधायक ने अपने पार्टी का प्रचार किया ।
ऐसे में आप को बता दे की गोंडा में 7 विधान सभा सीटे है जिसमे से 6सीट में गोंडा सदर ,कर्नलगंज , मेहनोन ,गौरा ,तरबगंज ,मनकापुर सपा के हाथ में थी लेकिन कटरा विधान सभा की सीट भाजपा के हाथ चली गयी ऐसे में कटरा विधान सभा की सीट काफी टफ हो गयी है ।अब तो देखने वाली बात होगी की जनता आने वाले चुनाव में कटरा विधान सभा की सीट भाजपा के हाथ या फिर सपा के हाथ में होती है यह आने वाला वक्त ही बताये गा।
Next Story