Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गोंडा:अतिक्रमण के जाल में फंसा शहर,डीएम ने दिए हटाने का आदेश

गोंडा/सनीश श्रीवास्तव: गोंडा में हो रहे अतिक्रमण में आये दिन जाम लगना आम बात हो गयी है फिर वो चाहे अम्बेडकर चौरहा ,बड़गावँ चौराहा ट्रफिक चौरहा फिर चाहे जयनारायण चौराहा हो सबसे ज्यादा यही पर जाम  रहता है ,सबसे बुरा हाल बड़गावँ चौरहे का होता है इस चौरहे पर तो घंटो लग जाते है क्यो की शहर में कोई बाई पास नहीं है ।
gonda
बात करे रोड की तो पूरे गोंडा  जिले में ही गोंडा सिटी की का हाल बुरा है रोड में गढ़ा है यह फिर गढ़े में रोड ,एसे में आये दिन कोई न कोई हादसे होते रहते है ।
वही लगातार हो रही समस्या से लोगो को निजात देने के लिए डी एम गोंडा ने आज गोंडा शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सदर को आदेश दिए ,निर्देश का पालन करते हुवे दो जे सी बी लगा कर अवैध रूप से सड़क के किनारे कब्ज़ा कि गयी दुकानों को तोड़ा गया ,हालांकि एक महीने पहले लोगो को नोटिस देकर अपने दूकान को हटाने के लिए कहा था लेकिन किसी ने नहीं हटाया ,लोगो को दिए गए समय के बाद आज प्रशाशन ने अपने तरफ से कार्यवाही शुरु कर दी एक के बाद दुकानों को तोड़ा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.