Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश :प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज क्षेत्र के पावर हाउस के पास हुयी फायरिंग की घटना से संबंधित 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।

जनपद प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज क्षेत्र के पावर हाउस के पास 10 सितंबर को सुबह लगभग 09ः00 बजे एक चाय की दुकान पर बैठे कुछ व्यक्तियों पर अचानक से आये तीन मोटर साइकिल पर सवार 9 व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गई थी l अचानक से हुई फायरिंग के दौरान फारूक पुत्र महमूद अख्तर और मुख्तार पुत्र मुंशी रजा गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए थे l जिन्हे मौके पर पहुंची पुलिस नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था l इलाज के दौरान पीड़ित ने फायरिंग करने वाले 03 व्यक्तियों को वो पहचान रहा है ऐसी जानकारी पुलिस को दिया था जिसके बाद इस संबंध में पीड़ित के तहरीर पर थाना रानीगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया था l

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा दर्ज मुकदमें के आधार पर संबंधित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की कई टीमें गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर खोज किया जा रहा था, इसी क्रम में थानाध्यक्ष रानीगंज अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा क्षेत्र के अंदर विशेष चेकिंग चलाया जा रहा था की इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया, पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्तियों द्वारा गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया गया, भागते अपराधियों को देख पुलिस टीम उनका पीछा कर थाना क्षेत्र गाजी की बाग तिराहे से जीशान उर्फ दानिश पुत्र इसरार और आलम पुत्र सत्तार को घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया l

पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वो और उनके साथी फारूख नामक के एक व्यक्ति को मारने के फिराक में फायरिंग किया था परन्तु वह बच गया l फायरिंग होने की वजह से वहां भीड़ इकट्ठा हो गई जिसकी वजह से हम लोग भाग गये आरोपी जीशान ने पुलिस को बताया की कुछ दिन पहले लड़की के मामले में उसकी और फारूक की कहासुनी व मारपीट हुई थी l जिसकी वजह से उस दिन वह अपने दोस्तों के साथ उसके ऊपर फायरिंग किया था लेकिन फारुख बच गया था l

पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस को एक अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है l