Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महाराष्ट्र में मिले कोरोना के 8,159 नए मरीज, 165 की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 8,159 नए मरीज मिले हैं, जबकि 165 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के 1,94,745 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें मुंबई के 10,474 मरीज भी हैं। नागपुर मंडल में कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं और 02 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज कोरोना के 7,839 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक 4,60,68,435 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 62,37,755 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 60,08,750 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। अब तक 1,30,918 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने की औसद दर 96.33 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.