Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत ने श्रीलंका को हरा टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया

भारत ने श्रीलंका को पुणे में खेले गए आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच में 78 रनों से मात देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 201 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में श्रीलंका 15.5 ओवर में 123 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया ने 78 रनों से मैच जीत लिया।

भारत की तरफ से नवदीप सैनी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मैन ऑफ द मैच रहे शार्दुल ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। बुमराह को एक विकेट मिला।

इससे पहले भारत के लिए केएल राहुल ने 36 गेंदों पर 54 रन बनाए। जबकि शिखर धवन ने 36 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली 26 और मनीष पांडे 31 रन बना कर 42 रन जोड़े। लेकिन वह शार्दुल ठाकुर थे जिन्होंने आठ गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया और जीत की नींव रखी।

बताते चलें कि गुवाहाटी में पहला मैच बारिश और गीली पिच के कारण रद्द हो गया था, जबकि इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने एकतरफा जीत की थी।