Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

‘बबुआ’ की कही गई बातें ‘बबुआ’ जैसी ही : मायावती

mayawatiptinew-kfpg-621x414livemintलखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए जा रहे विकास के तमाम दावों, सपा अपने बलबूते पर ही सरकार बनाएगी और अगर कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) का गठबंधन हो जाए तो दोनों पार्टियों को मिलाकर 300 सीटें आ जाएंगी, जैसे बयानों पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि वास्तव में यह सब एक ‘बबुआ’ द्वारा कही गई बबुआ जैसी ही बातें हैं।  

उन्होंने कहा, “इनके विकास व कानून-व्यवस्था से संबंधित सभी दावे हवा-हवाई व खोखले हैं। यह केवल जुबानी दावे हैं। विकास व कानून-व्यवस्था अगर जमीनी स्तर पर ठीक-ठाक होती, तो ये खुद ही बोलती और लोग भी उसका गुणगान करते।” मायावती ने अपने बयान में कहा कि वैसे भी सपा सरकार के मुखिया के उपरोक्त दावों में अगर जरा भी सच्चाई होती, तो फिर सपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ सपा सरकार के मुखिया भी गठबंधन के लिए इतना उतावले नहीं होते।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.