Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दो पक्षों में हुई मारपीट, मुकदमा दर्ज

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वही घायल के परिजनों से मिलीं तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला हाथीपुर निवासी मनोज मिश्रा ने बताया कि उनकी कपूरथला में कोल्ड़ ड्रिंक एजेंसी है। मंगलवार की शाम वह अपनी एजेंसी में बैठे हुए थे। इस बीच मोहल्ला महाराज नगर निवासी अर्पण शुक्ला, इमली चैराहा निवासी सत्यम तिवारी, भुइफोरवानाथ स्थित राहुल ट्रैवेल्स कार्यालय के अमन गुप्ता, कपूरथला निवासी उत्कर्ष त्रिवेदी, थरवरनगंज निवासी राघवंद्र सिंह चैहान और दो अज्ञात लोग एजेंसी के अंदर घुस आए और गाली गलौज करते हुए तोडफोड़ शुरू कर दी।
  उन्होंने जब विरोध किया तो अर्पण शुक्ला और उत्कर्ष त्रिवेदी मुंह पर ईंट लेकर मारने दौड़े। बचाव करने पर उसके सीने पर ईंट मार दी। शोर शराबा सुनकर पुत्र दिव्यांस मिश्रा और मोहल्ला मिश्राना निवासी कर्मचारी प्रवण श्रीवास्तव बचाने दौड़े तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। आसपास के बड़ी संख्या में लोग जब एकत्र होने लगे तो आरोपी जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकले। सदर कोतवाल दीपक शुक्ल ने बताया कि एजेंसी मालिक मनोज मिश्रा की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा, मारपीट समेत विभिन्न संगीवन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।