Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तीस की उम्र के पार हैं तो ये विटामिन्स लेना न भूलें

        बढती उम्र और फिर शरीर की तमाम परेशानियां, आपकी चिंता का कारण बन सकती है,क्यों कि उम्र बढ़ने के साथ बीमारायां आपको घेरना शुरू कर देती हैं | ऐसे ही अगर 30 की उम्र पार चुकी हैं या पार करने वाली हैं,तो इन विटामिन्स के उपयोग जरुर करना चाहिए |

विटामिन-A: ये आपकी आँखों को कमजोर होने से बचाता है और शरीर की अन्य बीमारियों से आपको सुरक्षित रखता है | साथ ही हड्डियों को मजबूत रखता है॰

विटामिन-K: ये ब्लड क्लोटिंग में हेल्प करता है और ब्लीडिंग को रोकने में सहायक होता है |साथ ही हड्डियों में कैल्सियम एब्जोर्ब करने में हेल्प करता है॰

विटामिन-B36: ये शरीर की इम्यूनिटी बढाता है और बीमारियों से बचाने में हेल्प करता है और आपकी नर्व्स की फंक्शनिंग अच्छी रखता है॰

Composition with dietary supplement tablets

विटामिन-B12: इससे ब्लड और ब्रेन की फंक्शन को नॉर्मल रखता है| इससे डाइजेशन भी ठीक रहता है॰

विटामिन-D: ये आपकी बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करता है| ये ब्रेन और हार्ट की बीमारियों से बचाता है॰

तो ध्यान रखें इन विटामिन्स का और अपने डॉ की सलाह पर जरुर लें, ये आपको तमाम बीमारीओं से भी बचायेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.