Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जल्द ही शहर में 10 नए उपकेंद्र, 3 ट्रांसमिशन केंद्र बनेंगे, मिलेगी राहत बिजली कटौती से

019712_22868034लखनऊ : राजधानी वासियों को बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए 10 नए उपकेंद्र बनेंगे। इसके अलावा नादरगंज, सीजी सिटी और सुलतानपुर रोड ट्रांसमिशन भी चालू हो जाएगा। इससे करीब पांच लाख आबादी को बिजली कटौती से राहत मिलेगी। लेसा के मुख्य अभियंता आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूरनपुर (रायबरेली रोड), खुर्रमपुर (हरदोई रोड), लौलाई, निगोंहा, हरिहरपुर, साउथ सिटी, आशियाना सेक्टर-डी, आईटीआई और जानकी विहार उपकेंद्र बनकर चालू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर का क्षेत्रफल बढ़ने से बिजली की मांग बढ़ती जा रही है।

10 नए उपकेंद्र जल्द होंगे चालू

गर्मियों में ट्रांसफार्मर फुंकने और तार टूटने से घंटों बिजली ठप रहती है। इससे नाराज लोग उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा करते हैं। उन्होंने कहा कि निगोंहा सबस्टेशन 25 जनवरी तक चालू हो जाएगा। इसके अलावा आईटीआई सबस्टेशन में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नादरगंज सबस्टेशन अप्रैल तक शुरू: यूपी पावर ट्रांसमिशन के मुख्य अभियंता शेखर अग्रवाल ने बताया कि कानपुर रोड से जुड़े इलाकों में बिजली संकट से निपटने के लिये 220 केवी नादरगंज सबस्टेशन बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि 15 अप्रैल तक चालू हो जाएगा।निर्माणाधीन ट्रांसमिशन से नादरगंज, बनी, गहरू, इंद्रलोक, चंदरनगर, उपकेंद्रों को बिजली सप्लाई मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.