Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जम्मू-कश्मीर सरकार के दो मंत्रियो ने दिया इस्तीफा

mehbooba-mufti-7thश्रीनगर। जम्मू कश्मीर में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है दरअसल यहां पर मंत्रिमंडल में बदलाव कर दिया गया था। ऐसे में कुछ मंत्रियों के मंत्रालय बदल दिए गए जिसके कारण मंत्री नाराज़ हो गए और उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपना इस्तीफा सौंप दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपने मंत्रिमंडल में विस्तार कार्यक्रम किया था और कुछ मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे मगर इस मसले पर नेता नाराज हो गए और फिर उन्होंने इस्तीफा ही दे दिया।

ऐसे मंत्रियों में सैयद बशारत बुखरी शामिल हें उनके पास राजस्व, राहत व पुनर्वास मंत्रालय हैं। बुखारी द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपना इस्तीफा उन्होंने सौंप दिया है। दरअसल पीडीपी संस्थापकों में हामिद कर्रा द्वारा श्रीनगर से लोकसभा की सदस्यता व पार्टी से बीते वर्ष इस्तीफा दे दिया था।

गौरतलब है कि सैयद बशारत बुखारी को बागवानी विभाग दे दिया गया था इससे वे असहमत थे। दूसरी ओर सैयद अल्ताफ बुखारी को शिक्षा मंत्री बनाया गया था और सरकार गठन के दौरान पहले पहल जो शिक्षा मंत्री बनाए गए थे ऐसे मंत्री नईम अख्तर को लोनिर्माण विभाग सौंप दिया गया। इससे मंत्री नाराज हो गए।

जो लोकनिर्माण मंत्री थे वे राजस्व, आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास मंत्री बनाए गए। जिसके कारण महबूबा के मंत्रिमंडल की तादाद मुख्यमंत्री सहित 24 हो गई जिसमें पीडीपी के 13 और भाजपा के 11 सदस्य थे। जो बदलाव हुआ है उसमें संस्कृति मंत्रालय मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है। पहले यह डाॅ. हसीब द्राबू के पास था। वे वित्त व श्रम व रोजगार मंत्री भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.