Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जमीनी विवाद में युवक की हत्या, दबंगो ने दिनदहाड़े दौड़ाक़र मारी गोली

लखीमपुर-खीरी/देव श्रीवास्तव: मोहम्मदी थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हुए गोलीकांड में जहां एक युवक की मौत हो गई, तो वहीं दबंगो ने मृतक के साथी को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के पीछे पुलिस जमीनी विवाद होने का मामला बता रही है।

03

दौड़ा कर सिर में मारी गोली,साथी को चाकुओं से गोदा

ग्राम बेहटी अफगान निवासी मो0 एजाज उर्फ पुत्तन 40 पुत्र उस्मान अपने साथी गांव के ही शराफत 30 पुत्र महबूव के साथ बाइक से मोहम्मदी आया था। दोपहर बाद जब पुत्तन अपने गांव वापस जा रहा था। तभी एक गाड़ी में सवार लोगों नें पुत्तन को दौड़ाकर उसके सर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही शराफत नें जब पुत्तन को बचाना चाहा तो हमलावरों नें उसे चाकू मार कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर फरार हो गये।

जमीनी विवाद में मौसेरे भाईयों ने मारी गोली

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज झा आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच गये तथा मौका मुयाइना कर मातहतों को दिशा निर्देश दिये। मृतक के परिजनों नें घटना के पीछे जमीनी विवाद बताते हुए जिला हरदोई निवासी मृतक के मौसेरे भाइयों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस नें मृतक के शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घायल शराफत को सीएचसी में भर्ती कराया गया। मृतक की बड़ी बहन यासमीन पत्नी शाहिद अली निवासी शाहवाद जिला हरदोई नें पुलिस को दी गई तहरीर में मुनाजिर व नाजिम पुत्रगण मुन्ने तथा मुन्ने पुत्र रफायत अली निवासीगण ग्राम पीरपुर थाना पिहानी व पुत्तन पुत्र रफायत निवासी बेहटी अफगान को नामजद किया है। एसपी मनोज झा नें बताया कि हत्या के पीछे जमीन का विवाद सामने आ रहा है। मृतक की मौसी लाइका बेगम जो मृतक के पास ही रहती थी तथा उसके पास 7 एकड़ जमीन थी उसने मृतक को दे रखी थी। आरोपी लाइका बेगम के भतीजे थे। लाइका की मौत के बाद जमीन को लेकर आरोपियों व मृतक के बीच रंजिश पनप गई। इसी को लेकर आरोपियों नें हत्या की हे। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक नें इस जानकारी से इनकार किया कि मृतक नें पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.