Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गर्भवती महिलाएं भी लगा सकेंगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया परामर्श

नई दिल्ली। देश में गर्भवती महिलाएं भी अब कोरोना रोधी टीका लगवा सकेंगी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में परामर्श जारी किया है। इस संबंध में जारी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन की सिफारिशों को मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गर्भवती महिलाएं अब कोविन एप पर पंजीकरण करा सकती हैं या खुद को टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्रों में जा सकती है। इस सम्बंध में टीकाकरण केन्द्रों पर दिशा-निर्देश, परामर्श किट और साइड इफेक्ट्स से निपटने के लिए सभी उपकरण और इंतजाम किया गया है। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को भी इन सभी आवश्यक इंतजाम करने को कहा गया है।

बता दें कि आईसीएमआर के अध्ययन के मुताबिक भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गर्भवती महिलाएं ज्यादा प्रभावित हुई। इस दूसरी लहर में गर्भवती महिलाओं में मृत्यु दर और गंभीर लक्षण ज्यादा देखने को मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.