Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केसर मलाई कतली खिलाकर करें बच्‍चों को खुश

सामग्री: 

  • 250 ग्राम ताजा पनीर
  • आधा कप मिल्क पावडरkesar_katli_12_02_2016
  • एक कप कंडेस्ड मिल्क
  • आधा चम्‍म्‍च केसर
  • आधा चम्‍म्‍च पिसी इलायची
  • एक बड़ा चम्मच गर्म दूध
  • सजाने के लिए केसर।

विधि:

केसर को गर्म दूध में घोल लें। पनीर को अच्छी तरह मैश करें। इसमें मिल्क पावडर और कंडेंस्ड मिल्क मिलाकर नॉनस्टिक पैन में धीमी आंच पर हिलाते हुए पकाएं। गाढ़ा होने पर इसमें केसर, इलायची मिलाकर इसे चिकनाई लगी गहरी ट्रे में फैलाकर ठंडा होने दें। फिर कतली के शेप में काट लें और केसर, पिस्ता से सजाएं। तैयार है केसर मलाई कतली, जिसे बनाना बेहद ही आसान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.