Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल, छत्तीसगढ़ समेत 06 राज्यों में भेजी विशेषज्ञों की टीम

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है लेकिन कुछ राज्यों में मामले तेजी बढ़ रहे हैं। ऐसे 06 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों में विशेषज्ञों की टीमें भेजी है। मंत्रालय ने केरल, त्रिपुरा, मणिपुर, छत्तीसगढ़, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में टीमें भेजी हैं। विशेषज्ञ इन राज्यों में कोरोना रोधी गतिविधियों की जांच और रोकथाम के लिए सुझाव देंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सभी 06 राज्यों में दो सदस्यीय टीमें गठित की गई जिसमें जनस्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ शामिल हैं। यह टीमें राज्यों में कोरोना से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करेंगे और सुझाव देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.