Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजारों में कारोबार धड़ाम

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख देखा जा रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.48 बजे 251.34 अंकों की गिरावट के साथ 27,625.27 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 82.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,544.20 पर कारोबार करते देखे गए. कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजारों में ये जोरदार गिरावट देखी जा रही है.sensex-diwali-650_650x400_71477643410

स्मॉल कैप सेगमेंट में देखें तो एमआईटी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली देखी जा रही है. यह 17 रुपए 20 पर लुढ़ककर आ गया है यानी इसमें 8 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. यामिनी इंवेस्टमेंट कंपनी, वर्चुअल ग्लोबल एजुकेशन, एमएसआर इंडिया, ओरियंटल वेनीर प्रॉडक्ट्स, ओजस एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी, GUFIC बायोसाइंसेस और फिनोटेक्स केमिकल के शेयरों में भी सुस्ती देखी जा रही है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 324 अंक फिसलकर 27,553 के स्तर पर आ गया था. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 197.29 अंकों की गिरावट के साथ 27,679.32 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 83.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,542.80 पर खुला था.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक हफ्ते पहले राष्ट्रीय स्तर के एक बड़े सर्वेक्षण में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन पर मई के बाद पहली बार एक फीसदी अंक की बढ़त हासिल की है. इसके बाद एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है और यूएस डॉलर भी ‘डिफेंसिव मोड’ में आ गया है.

एबीसी न्यूज-वाशिंगटन पोस्ट सर्वेक्षण में ट्रंप ने हिलेरी पर बढ़त ले ली है. इसके मुताबिक रिपब्लिकन उम्मीदवार को 46 फीसदी लोगों का समर्थन मिला, जबकि पूर्व विदेश मंत्री का 45 फीसदी लोगों ने समर्थन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.