Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इफ्को को साल 2018-19 में 841 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

 उवर्रक बनाने वाली सहकारी कंपनी इफ्को का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2018-19 में 10 प्रतिशत घट कर 841.58 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में यह 937.17 करोड़ रुपये था. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार समीक्षावधि में कंपनी का कुल कारोबार 34 प्रतिशत बढ़कर 27,851.74 करोड़ रुपये रहा.

इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 20,787.55 करोड़ रुपये था. समीक्षावधि में कंपनी का कुल उवर्रक उत्पादन 81.49 लाख टन रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 78.71 लाख टन था. वित्त वर्ष 2018-19 के कुल उत्पादन में 45.62 लाख टन यूरिया और 14.19 लाख टन डाई-अमोनियम फास्फेट (डीएपी) का उत्पादन किया गया. इस दौरान इफ्को ने 115.56 लाख टन उवर्रक की बिक्री की जो 2017-18 में 103.03 लाख टन थी.