Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज का पंचांग, आप का दिन मंगलमय हो, दिनांक -19 अक्टूबर, 2016, दिन- बुधवार

94698-panchangng-1बुध को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुद्धि का देवता माना जाता है। बुध का जन्म पत्रिका में महत्वपूर्ण स्थान होता है। यदि कुंडली में बुध ग्रह अशुभ होता है तो व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती। पढ़ाई में मन नहीं लगता है और दिमाग से संबंधित कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रति बुधवार बुध देवता के संबंधित विशेष पूजा करें व रोज श्रीगणेश का पूजन करें।

विक्रम संवत् – 2073

वार – बुधवार

संवत्सर – सौम्य

शक – 1938

आयन – दक्षिणायन

ऋतु – शरद

मास – अश्विन

पक्ष – कृष्‍ण

तिथि – चतुर्थी

नक्षत्र – रोहिणी

योग– व्यतीपात

दिशाशूल- बुधवार को उत्तर दिशा और  ईशानकोण का दिशाशूल होता है यदि यात्रा अत्यन्त आवश्यक हो तो धनिया का सेवनकर प्रस्थान करें।

राहुकाल (अशुभ) – सुबह 011:45 बजे से 13:11 बजे तक।

सूर्योदय – प्रातः 05:58।

सूर्यास्त – सायं 05:31।

पर्व – हिंदू सनातन पद्धति में करवा चौथ सुहागिनों का महत्वपूर्ण त्योहार माना गया है। इस पर्व पर महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाकर, चूड़ी पहन व सोलह श्रृंगार कर अपने पति की पूजा कर व्रत का पारायण करती हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ के दिन शाम के समय चन्द्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत खोला जाता है। इस दिन बिना चन्द्रमा को अर्घ्य दिए व्रत तोड़ना अशुभ माना जाता है। साल 2016 में करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 43 मिनट से लेकर 06 बजकर 59 मिनट तक, करवा चौथ के दिन चंद्रोदय: रात 08.51 बजे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.