Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अधेड़ पर हमला कर बाघ ने ली जान

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
थाना व कस्बा मैलानी से करीब दो किमी दूर जंगल के किनारे खेत की रखवाली कर रहे एक अधेड़ पर खेत से निकले बाघ ने हमला कर दिया। साथ मौजूद बेटा पिता की मदद के लिए ग्रामीणों को बुलाने के लिए चीखता हुआ भाग खड़ा हुआ। जब तक लोग मौके पर पहुंचते बाघ ने उसे लहूलुहान कर दिया। लोग उसे डाक्टर के यहां ले जाते तब तक अधेड़ की मौत हो गई। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। 

जानकारी के अनुसार,

  • नगर के वार्ड नं.-पांच मोहल्ला राम लीला मैलानी निवासी जगदीश  (50) पुत्र ईतवारी अपने पुत्र पिंकू (7) के साथ मैलानी कस्बे से लगभग दो किमी दूर स्थित जंगल के किनारे खेत की रखवाली कर रहा था। दोपहर डेढ़ बजे के समय अचानक खेत से निकले बाघ ने हमला कर बाघ ने उसकी गर्दन पर भयंकर हमला किया।
  • उसका बेटा भी बचाव के लिए शोर मचाने लगा। वहीं मदद के लिए वह चीखता-चिल्लाता भाग खड़ा हुआ। आवाज सुनकर कुछ राहगीरों ने उसे मैलानी के एक चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे ही थे कि जगदीश ने दम तोड़ दिया।
  • यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। काफी मात्रा में लोग क्लीनिक पर सैकड़ों नगरवासी वहां पहुंच गये। सूचना पाकर थानाध्यक्ष ऋषि देव सिंह हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर शव को पीएम हेतु जिला मुखयालय भेज दिया।
  • घटना की सूचना पाकर पूर्व चेयरमैन अनीता यादव व सपा नेता नरेश यादव ने पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया। हर मदद करने का आश्वासन दिया।
  • घटना की सूचना पाकर मैलानी वन विभाग के कर्मचारी भारत सहित कई वनकर्मी ने पहुंच कर घटना का मौका मुआयना किया। मृतक के चार पुत्रों में अवधेश, पवन, मोनू, पिंकू व दो पुत्रियों में खुश्बू व छोटी हैं। मृतक काफी गरीब था।
  • पूरे परिवार का अकेले ही पालन पोषण करता था। इस घटना से जहां उसके बच्चे अनाथ हो गये। वहीं नगर में काफी गमगीन माहौल बना हुआ है। वहीं हर एक आंख नम दिखाई दे रही थी।
  • परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि वन क्षेत्राधिकारी लखीमपुर मीटिंग में गए हुए। अब परिवार का कैसे गुजारा होगा। वन विभाग के कर्मचारी घटना की जांच पड़ताल कर रहे हैं। बाघ के इस हमले नगरवासियों व क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.