हालत बिगड़ने से जेल में विचाराधीन बंदी की मौत

X
Pradesh Jagran20 Feb 2017 4:24 PM GMT
Lakhimpur/Dev Srivastava: जिला जेल में सोमवार को एक बंदी की अचानक हालत बिगड़ गई। उसे जेल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बावजूद उसकी हालत ठीक न हुई। हालत और अधिक बिगड़ने पर बंदी को जिला अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने सघन परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

Next Story