सपा से सीएम अखिलेश की बर्खास्तगी के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी

X
Pradesh Jagran31 Dec 2016 5:58 AM GMT
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सपा से 6 साल के लिए बर्खास्त किये जाने के बाद से यूपी में माहौल काफी गरमाया हुआ हैं. जाता प्राप्त जानकारी के अनुसार माहौल को देखते हुए सीएम अखिलेश यादव ने DGP जावीद अहमद से मुलाक़ात की हैं. अखिलेश से मिलने DGP उनके आवास पहुंचे थे.
मुलाकात में अखिलेश ने DGP से मुलायम और शिवपाल के घर की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों के घर कि सुरक्षा बढ़ाई जाए जिससे इन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. अखिलेश की बात को गम्भीरता से लेते हुए DGP ने सभी जिलों के कप्तान और डीएम को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में राजनैतिक हालात में अराजकता को देख पुलिस को अलर्ट किया गया हैं.
Next Story