शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं ये स्टार, दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी


फिल्म की कहानी के मुताबिक दिल्ली की पॉश कॉलोनी में रहने वाली एक कामकाजी युवती को दिल्ली पुलिस का जवान भगा कर पिथौरागढ़ ले आएगा। इसके बाद दोनों झूलाघाट के रास्ते नेपाल निकल जाएंगे।
‘खोसला का घोसला’, ‘ओये लकी ओये लकी’, ‘डिटेक्टिव व्योमकेश बख्शी’ और ‘शंघाई’ जैसी मशहूर फिल्मों के निर्देशक दिबाकर बनर्जी यशराज बैनर के तले ‘संदीप और पिंकी फरार’ फिल्म बना रहे हैं, इसमें परिणीति चोपड़ा पिंकी और और संदीप के रोल में अर्जुन कपूर होंगे।
इस झूला पूल पर होगा फिल्म का क्लाइमेक्स
एक छोर पर एसएसबी और दूसरे छोर पर नेपाल प्रहरी की गश्त है। फिल्म के यूनिट डायरेक्टर ने बैतड़ी जिला प्रशासन से कुछ दिन पहले इसके लिए अनुमति मांगी थी जिसे काठमांडू स्थित सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंजूर कर दिया है।
पंचेश्वर बांध बनने से पिथौरागढ़ का झूलाघाट कसबा भले ही भौतिक रूप से सदा के लिए लुप्त हो जाएगा लेकिन उससे पहले यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ के जरिये यह अमर भी हो जाएगा।
फिल्म की शूटिंग के लिए लाइन प्रोड्यूसर की अगुवाई में एक टीम इस क्षेत्र में पिछले एक महीने से डटी हुई है। जिला प्रशासन से 28 दिनों के लिए अनुमति और सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए यशराज फिल्म्स के प्रोड्यूसर ने अर्जी लगाई, जो पास भी हो गई है।
फिल्म की शूटिंग पिथौरागढ़ नगर के मुख्य सिमलगैर बाजार, मेघना कॉप्लैक्स, चंडाक, केएमवीएन गेस्ट हाउस समेत जिले के कुछ और हिस्सों में होगी। इसके बाद यूनिट झूलाघाट का रुख करेगी। यहां तीन दिन दो घरों में रहकर शूटिंग की जाएगी