विधानमंडल सत्र पहला दिन: विपक्ष का जमकर हंगामा, आजम के इस्तीफे की मांग

विधानमंडल सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया जिसके चलते कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। बसपा और भाजपा विधायकों ने सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला और कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर नारेबाजी की। बसपा ने सपा कैबिनेट आजम खां के इस्तीफे की मांग की और कहा कि बुलंदशहर जैसे संवेदनशील मामले पर आजम खां का बयान बेहद शर्मनाक है।
सत्र शुरू होने से पहले बुधवार को सुबह सभी दलों ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई, जिसमें उठाए जाने वाले मुद्दों के साथ सदन के भीतर की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।
वहीं, सदन के संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय की ओर से मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हंगामे के संकेत भी मिले थे। बैठक में नोटबंदी का मुद्दा छाया रहा।
सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के सुचारू संचालन में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से सहयोग का अनुरोध किया गया था। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से सत्र में सद्भावपूर्ण माहौल में सकारात्मक चर्चा करने का आग्रह किया था लेकिन सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।।
आज पेश होगा अनूपूरक और अंतरिम बजट
अनुपूरक बजट का आकार 16000 करोड़ रुपये के आसपास रहने की संभावना है जबकि 2017-18 के अंतरिम बजट का आकार तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। लेखानुदान अप्रैल से अगस्त 2017 तक के लिए आएगा।
इसका आकार 1 लाख 40 हजार करोड़ के आसपास होने की उम्मीद है। 22 दिसंबर को विधानसभा में अनुपूरक बजट, अंतरिम बजट व लेखानुदान पास कराने के अलावा नोटबंदी पर चर्चा हो सकती है।