Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लवली वेलफेयर सोसाइटी ने शुरू किया नि:शुल्क सिलाई एवं ब्यूटीशियन कोर्स

लखीमपुर-खीरी/देव श्रीवास्तव: हुनर हासिल करके हम आत्मनिर्भर बनके बेहतर जीवन बसर कर सकते हैं। यह बात लवली वेलफेयर सोसाइटी एव खीरी विकास सोसाइटी द्वारा कस्बा खीरी में शुरू किए गए नि:शुल्क सिलाई एव ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि जिला उद्योग एव उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त आरपी तिवारी ने कही।

  उन्होंने कहा कि जिस तरह से अपने संसाधनों से लवली वेलफेयर सोसाइटी कस्बे की प्रतिभाआें को निखारने और संवारने का प्रयास कर रही है। यह सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि जब यह बच्चे अपना प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे तो सरकार उन्हें उद्यम लगाने के लिए सरकारी मदद मुहैय्या कराएंगे। उन्होंने बताया कि सरकारें महिला उद्यमियों को सब्सिडी भी मुहैय्या कराती है। इस मौके पर लवली वेलफेयर सोसाइटी की सचिव नसरीन फातिमा ने कहा कि महिलाएं हुनर हासिल करके न सिर्फ आत्मनिर्भर बनती है बल्कि समाज में बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं।खीरी विकास समिति के अध्यक्ष आमिर रज़ा पम्मी, पत्रकार योगेश वर्मा, ब्यूटीशियन लक्ष्मी देवी, सिलाई प्रशिक्षाक जावेद अली, जिला उद्योग केंद्र के अपर संख्यकीय अधिकारी धर्मेंद्र कुमार रावत, शिक्षिका राबीया अंसारी व अरफा परवीन, रुखसार, सारिया, जैनब, जवारा, अहमद फातिमा, खुर्शीदा, सिमरन व फरजाना सहित कई प्रशिक्षु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.