यूपी के बाद उत्तराखंड सरकार गंदगी फैलाने पर लगाएगी भारी जुर्माना

X
Pradesh Jagran24 March 2017 5:00 AM GMT

शहर विकास विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि यह आदेश राज्य के सभी नगर निगमों को भेज दिया गया है। राज्य की जनता की स्वच्छता बनाए रखने की मांग थी। अधिकारियों ने माना की इससे राज्य में सफाई बढ़ेगी और दूसरों को भी स्वच्छता की प्रेरणा मिलेगी।
शहरी विकास सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा, "हमनें कठिन फैसले लागू किए हैं। इस फैसले को लिए 5 महीन हो गए, मगर अब लागू करना है। फिलहाल यह फैसला सिर्फ शहरी इलाकों में ही लागू किया जा रहा है। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग सार्वजनिक स्थल पर गंदगी न फैलाएं।"
देहरादून नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश गुंज्याल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "हमने स्वच्छता के लिए कई टीमें बनाई हैं, जो शहर में नियमित निगरानी रखेगी। इसके अलावा बार-बार गंदगी फैलाने वालों का तुरंत चालान काटने के लिए चालान बुक भी दी जाएगी। यदि कोई बार-बार इस अपराध को दोहराएगा, उसका चालान भी कटेगा और कानूनी कारवाई भी की जाएगी।"
Next Story