मुजफ्फरनगर : बेकाबू कार दुकान में जा घुसी, दो लोगों की मौत

X
Pradesh Jagran1 March 2017 7:22 AM GMT
मुजफ्फरनगर: शामली जिले के कंधला शहर में एक कार के दुकान से भिड़ जाने से दुकान में बैठी एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई. कार के चालक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी.
पुलिस ने आज बताया कि कल जिस समय हादसा हुआ उस समय शकुंतला :58: और उसका बेटा मोनू :25: दुकान पर बैठे हुए थे. कार चालक ऋषिपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Next Story