मनाने गए थे नए साल का जश्न, मिली मौत, टूरिस्ट वैन गिरी खाई में

X
Pradesh Jagran2 Jan 2017 5:34 AM GMT
उत्तराखंड : नए साल के मौके पर एक बेहद दूखद खबर आ रही है। उत्तराखंड में मसूरी से करीब 12 किलोमीटर दूर बांसाघाट और किमाड़ी के निकट एक टूरिस्ट वैन करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया।
खबरों के मुताबिक सेलाकुई-रामपुर के रहने वाले 9 लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए मसूरी घूमने आ रहे थे, लेकिन किमाड़ी और बांसाघाट के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ ही एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। पांच घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सात लोगों को खतरनाक खाई से सुरक्षित निकाला गया और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
Next Story