मतदाता पर्ची पर मिलेगा नक्शा

X
Pradesh Jagran8 Feb 2017 3:51 PM GMT
Lakhimpur/Dev Srivastava: जिला निर्वाचन अधिकारी आकाशदीप ने बताया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के प्रयोगार्थ फोटोयुक्त मतदाता पर्चियों का मुद्रण ए-4 साइज पर दो मतदाताओं के विवरण मुद्रित किए जा रहे है तथा उनके पृष्ठ भाग पर सम्बन्धित पोलिंग स्टेशन का गूगल मैप मुद्रित किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदान के पांच दिवस पूर्व सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचक क्षेत्र के सभी मतदाताओं को उक्त फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरित किए जायेगे।
Next Story