बड़ीखबर: आज ही निपटा लें बैंक से जुड़ा अपने काम, अगले चार दिन तक बंद रहेंगे सभी बैंक

X
Pradesh Jagran18 Oct 2017 6:12 AM GMT
अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो बुधवार को हर हाल में निपटा लें। इसके बाद चार दिन तक बैंक नहीं खुलेंगे। तीन दिन त्योहार के सिलसिले में छुट्टियां रहेंगी और इसके बाद रविवार की छुट्टी होगी। हालांकि, त्योहारी सीजन के मद्देनजर लोगों को परेशानी न हो इसके लिए बैंकों ने एटीएम में कैश उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली है।

बैंकों में 19 अक्तूबर को दीपावली, 20 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा और 21 अक्तूबर को भैया दूज की छुट्टी रहेगी। इसके बाद रविवार का अवकाश है।
इस तरह से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी एस कुमार ने बताया कि बुधवार को छुट्टियों से पहले बैंक खुलने का आखिरी दिन होगा।
उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में बैंकों के एटीएम में कैश की किल्लत न हो, इसके लिए पहले ही संबंधित एजेंसियों को निर्देशित कर दिया गया है। बैंक अपने स्तर से भी कैश की उपलब्धता पर नजर रखेंगे, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
Next Story