बड़ा खुलासा: 'मोदी ब्रिगेड' की इस मंत्री के पति पर लगा ये संगीन आरोप, पुलिस में मचा हड़कंप

X
Pradesh Jagran16 Oct 2017 6:07 AM GMT
उत्तराखंड की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्या के पति पप्पू गिरधारी पर एक व्यक्ति ने उसकी किडनी चोरी करने का आरोप लगाया है।
आरोप लगाने वाले नरेश गंगवार का कहना है कि उसकी किडनी धोखे से निकाल ली गई और लंका अस्पताल में बेची गई है। इस बाबत उसने कोतवाली में भी तहरीर दी है। इसके साथ ही इस बाबत पीड़ित ने आरटीआई भी डाली।
हालांकि कोतवाली पुलिस का कहना है कि अब इसकी जांच करने श्रीलंका कौन जाएगा?
उत्तराखण्ड में पिछले दिनों एक बड़े किडनी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस इसमें मंत्री के पति पर संगीन आरोप लगने के बाद मामला और गंभीर हो गया है।
इस मामले में गिरधारी लाल का नाम सामने आए के बाद पुलिस महकमे और राजनितिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।
Next Story