बेहोश दुल्हन को गोद में लेकर हुए फेरे, इसके बाद ऐसा सच आया सामने कि उड़े लड़के वालों के होश


हरिद्वार जिले के लक्सर में विवाह के अगले दिन पति संग मायके आ रही विवाहिता पति को छोड़ प्रेमी के साथ चली गई। इसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा।
पुलिस के बीच में आते ही विवाहिता और प्रेमी के बारे में ऐसा सच पता चला कि सबके होश फाख्ता हो गए।
दुल्हन ने मायके वालों से मिलने की जिद पकड़ ली
लक्सर निवासी एक युवती की शादी दो दिन पहले टिबड़ी (हरिद्वार) के युवक से हुई थी। शादी के अगले रोज ही दुल्हन ने मायके वालों से मिलने की जिद पकड़ ली।
इस पर उसका पति और कुछ अन्य युवक उसे कार से लेकर लक्सर चले गए। लक्सर में रुड़की तिराहे के पास युवती का पीपली निवासी प्रेमी अपने कुछ साथियों के साथ पहले से मौजूद था।
पुलिसकर्मी नवविवाहिता सहित दोनों पक्षों को कोतवाली ले गए
तिराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी नवविवाहिता सहित दोनों पक्षों को कोतवाली ले गए। सूचना पाकर युवती के मायके, ससुराल और प्रेमी पक्ष की तरफ से काफी लोग कोतवाली पहुंच गए।
वहां पूछताछ में पता चला कि युवती ने शादी के करीब तीन-चार महीने पहले ही पीपली के युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर रखी है।
फेरे न हो सकें, इसके लिए प्रेमी ने उसे नशे की गोलियां खिला दी
पूछताछ में पता चला कि फेरों से पहले युवती रायसी में किसी ब्यूटीशियन के पास मेकअप कराने गई थी। फेरे न हो सकें, इसके लिए प्रेमी ने उसे नशे की गोलियां खिला दी, जिससे वह घर पहुंचकर वह बेहोश हो गई।
लिहाजा परिजनों ने उसके बीमार होने की बात कहकर उसे गोद में लेकर फेरे कराए थे।