बुंदेलखंड में आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान ने दे दी जान

X
Pradesh Jagran24 Dec 2016 5:30 AM GMT
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में शुक्रवार को एक किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम हरदीला निवासी किसान धर्मदास कुशवाहा (40) विगत तीन चार वर्षो से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसके पास करीब डेढ़ एकड़ कृषि भूमि है, लेकिन तीन-चार साल से सूखा और ओलावृष्टि की वजह से फसल बर्बाद हो गई थी। बेटी भी विवाह योग्य हो गई थी, जबकि परिवार में आय का खेती के आलावा कोई दूसरा साधन नहीं था। इस वजह से किसान काफी परेशान था। मृतक का शव उसी के खेत में नीम के पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया।
Next Story